6. माना की लंबा है सफ़र, मेरे नाविक धीरे धीरे!
माना की लंबा है सफ़र, मेरे नाविक धीरे धीरे!
आती है सब लहर लहर, मेरे नाविक धीरे धीरे!
धीरे चल मंजिल खुद आए
देख ना आए कोई भंवर, मेरे नाविक धीरे धीरे।
रूठ के अपनो से क्या बैठें?
ले चल वहां भुलावा देकर, मेरे नाविक धीरे धीरे,
खरहा जैसे तेज़ ना चल
चल कछुए की चाल पर, मेरे नाविक धीरे धीरे,
फ़राज़ (क़लमदराज़)
S.N.Siddiqui
@seen_9807
*अधूरे मिसरे प्रतियोगिता 6*
Shashank मणि Yadava 'सनम'
07-Sep-2023 08:36 PM
Nice
Reply
Swati chourasia
07-Jul-2023 07:23 PM
बहुत खूब 👌👌
Reply